कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के चार दिन में दूसरी बार 100 से कम मामले

Himachal News


धर्मशाला: कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए कोरोना र्फ्यू का असर दिखने लगा है। चार दिन के भीतर ही दूसरी बार बुधवार को जिले में 100 से कम मामले आए हैं। संक्रमण की दर कम होने के साथ-साथ स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। जिले में स्वस्थ होने वालों की दर 94.51 फीसद पहुंच गई है। बुधवार को 200 लोग स्वस्थ हुए हैं और 80 वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। साथ ही चार लोगो की मौत हुई है।


 


अभी तक जिले में 44,833 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि 42,373 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले 1466 हैं 990 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले चार अप्रैल को कोरोना के 48 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बुधवार को पालमपुर की 76 वर्षीय वृद्धा, घाड़ पालमपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति, लोधवां इंदौरा के 72 वर्षीय बुजुर्ग धनियारा के 41 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग नंगल चौक डाडासीबा, शामनगर धर्मशाला, सिद्धपुर धर्मशाला, गुरचाल नूरपुर, घाड़जरोट, नैहरनपुखर, गनोह नूरपुर, नंदपुर, नगरोटा सूरियां, चौली रक्कड़, ढलियारा, घुरकड़ी, हारचक्कियां, रिहलू शाहपुर, इंदौरा, एमसी पालमपुर वार्ड छह, तहसील रक्कड़, फतेहपुर, तंगरोटी, मंडोल, अप्पर सुक्कड़, जमानाबाद, मनेई, घरोह, वार्ड सात धीरा, पाहड़ा, ढगवार, जटेहड़, सराह, मूमता, मूंदला, पंजाहड़ा, वार्ड चार कांगड़ा, नगरोटा सूरियां, थुरल, पुन्नर, लोअर लंबागांव, जयसिंहपुर, आलमपुर, महादेव, नौरी, पढियारखर जवाली क्षेत्रों के हैं।

 

कोरोना र्फ्यू के कारण रिकवरी रेट बढ़ा है और मौत के मामले कम हुए हैं। लोग कोरोना नियमों का पालन करें। जनता के सहयोग के बिना प्रशासन विभाग के प्रयासों के परिणाम नहीं सकते हैं। -डा. गुरदर्शन गुप्ता, सीएमओ कांगड़ा

Input: Jagran

टिप्पणियाँ

Popular Posts

हिमाचल के कुल्लू में पहाड़ी पर बनेगा बिलासपुर-लेह रेललाइन का सबसे लंबा पुल

हिमाचल प्रदेश में 14 जून से परिवहन सेवा शुरू करने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में होगा निर्णय

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन मौसम साफ रहेगा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान