हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक आज, बसें चलाने को मिलेगी हरी झंडी, पर्यटकों को राहत देने की भी तैयारी

Himachal News


हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज यानि शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इसमें कोरोना के मामले घटने के बाद कोरोना कर्फ्यू में कई रियायतें देने की तैयारी चल रही है, जिनमें राज्य में बसें चलाने को हरी झंडी देना शामिल है। पर्यटकों को भी प्रदेश में आसानी से प्रवेश देने और कुछ राज्यों के लिए आरटीपीसीआर की अनिवार्यता खत्म करने का मामला बैठक में किया जाएगा। 


 


कोरोना कर्फ्यू का समय घटाने के बारे में भी निर्णय होगा। दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अधिक समय तक खोलने की इजाजत मिल सकती है। हालांकि बैठक में कोरोना संक्रमण का पाजिटिविटी रेट 5 फीसदी तक उतर आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ज्यादा ढील देने के पक्ष में नहीं है। बैठक में कॉलेज परीक्षाओं को करवाने पर भी निर्णय होगा। 25 जून के बाद फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने की तैयारी है। निजी बसों पर टैक्स माफ करने का मुद्दा भी बैठक में किया जाएगा। निजी बस ऑपरेटरों की इस मांग पर सरकार राहत दे सकती है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाने का एजेंडा और कई अन्य विषय भी बैठक में जाएंगे। 

 

एक दिन पहले निदेशक और एमडी से जानी पर्यटन बंदिशों पर राय 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस और पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह से वीरवार को बैठक की। इनसे राय ली गई कि पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए क्या किया जा सकता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण भी फैले और सैलानियों को राज्य में आने में भी कोई दिक्कत हो, इस पहलू पर उनसे विचार-विमर्श किया गया। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में इस एजेंडे पर चर्चा होगी। 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

हिमाचल के कुल्लू में पहाड़ी पर बनेगा बिलासपुर-लेह रेललाइन का सबसे लंबा पुल

हिमाचल प्रदेश में 14 जून से परिवहन सेवा शुरू करने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में होगा निर्णय

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन मौसम साफ रहेगा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान