संदेश

विशिष्ट पोस्ट

पत्नी की हत्या के आरोपित की पालमपुर थाने में मौत, पुलिस का कहना अचानक बिगड़ी तबीयत, पढ़ें पूरा मामला

चित्र
पालमपुर : पुलिस थाना पालमपुर में शुक्रवार रात काे पत्नी की गैर इरादतन हत्या करने के आरोपित पति की मौत हो गई। नगेंद्र कुमार यादव निवासी चंपारण बिहार का रहने वाला था। जो लंबे समय से अपने परिवार के साथ सुग्घर में किराये के मकान में रहता था। नगर निगम वार्ड -5 सुग्घर में रहने वाले नगेंद्र कुमार की पत्नी रिंकी देवी का शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था। पालमपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सुग्घर गांव में बच्चो संग किराये के कमरे में रहने वाली दंपती में से पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई है।   पुलिस ने तुरंत मौका पर जाकर मुआयना किया व संदिग्ध अवस्था काे लेकर धर्मशाला से फोरेंसिक टीम काे सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने घर से कुछ साक्ष्य जुटाकर आरोपित पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।   बताया जा रहा है कि पति - पत्नी अकसर झगड़ा करते रहते थे। परोसियो ने पुलिस काे दिए बयान में बताया कि गत 9 जून काे

गरीब-अनाथ बेटियों को शादी पर हिमाचल प्रदेश सरकार देगी 31 हजार रुपये का ‘शगुन’

चित्र
शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब गरीब और अनाथ बेटियों को शादी पर सरकार की ओर से 31000 रुपये का शगुन दिया जाएगा . सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘ शगुन ’ पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है . इस योजना के अन्तर्गत विवाह अनुदान के रूप में 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी . इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है . अधिसूचना के अनुसार , यह योजना प्रदेश भर में 1 अप्रैल , 2021 से लागू मानी जाएगी .   शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंधित ऐसे माता - पिता या संरक्षक अथवा स्वयं लड़की यदि उसके माता - पिता जीवित नहीं हैं या लापता हैं , को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी . योजना के तहत , लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक और वह हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए . यदि लड़की का विवाह ऐसे लड़के से होता है , जो हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी नहीं है , तब भी वह विवाह अनुदान के

पत्र बम पर फूटा CM जयराम ठाकुर का गुस्सा, बोले- हिम्मत है तो नाम पते के साथ सामने आएं, जांच करेंगे

चित्र
  शिमला : हिमाचल प्रदेश की सत्ता के गलियारों में इन दिनों एक और पत्र बम फूटा है . अब जो पत्र वायरल हुआ है , उसमें मंत्री और एक आयोग की चेयरपर्सन पर गंभीर आरोप लगे हैं . आरोप न केवल भ्रष्टाचार के लगाए गए हैं , बल्कि , निजी जिंदगी पर कई बातें कहीं गई हैं . इस पत्र बम पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गुस्सा फूटा है . सीएम जय राम ठाकुर का कहना है कि ये छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किया गया है . उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो नाम पते के साथ सामने आएं , सरकार जांच करेगी . पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सीएम ने कहा कि विकृत मानसिकता के शिकार लोग इस तरह की हरकत करते हैं . सरकार पत्र लिखने वाले का पता लगाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी .   दरअसल , लैटर के सबसे नीचे पवन कुमार नाम लिखा गया है . इसमें बद्दी के ड्रग अधिकारी का नाम भी लिखा गया है और मंत्री के साथ उनकी साठगांठ की बात कही गई है . साथ ही कहा है